डा ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा)।क्षेत्र के चडौ़वा तिवारी पुरवा में सोमवार देर शाम को लकड़ी रखने के विवाद को ले कर दो पक्षों में मारपीट हो गई।पुलिस ने दोनों पक्षों का केस दर्ज कर लिया है।
चडौ़वा के मजरा तिवारी पुरवा निवासी रवि ने गांव के ही दिलीप मौर्य,विजय मौर्य व कुद्दू लाल के विरुद्ध आबादी की जमीन पर लकड़ी रखने के विवाद को ले कर अभद्रता करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
जबकि दूसरे पक्ष के हरिहर मौर्य ने इसी आशय का आरोप लगाते हुए शिवा मौर्य व हरी मौर्य के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।
चिकित्सकीय परीक्षण के बाद सीएचसी के चिकित्सक ने चोटिल दिलीप मौर्य व विजय मौर्य को जनपद चिकित्सालय रेफर कर दिया है।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों का केस दर्ज कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ