अलीम खान
अमेठी : जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज कैम्प कार्यालय में अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ जनपद में मुख्यमंत्री की घोषणा, क्रिटिकल गैप, त्वरित आर्थिक विकास योजना, पूर्वांचल विकास निधि, सीएसआर से कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा किया तथा जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित समयांतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु धनराशि प्राप्त हो गई है उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समयावधि के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने मा. मुख्यमंत्री जी की घोषणा से संबंधित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी के सौंदर्यीकरण का कार्य निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण न करने पर कार्यदायी संस्था पैक्सफेड के अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं से संबंधित निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यदि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा मानक विहीन व अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों को पूर्ण कराने में बजट की आवश्यकता हो उसके लिए शीघ्र अतिशीघ्र प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जिससे कि कार्य में बाधा न उत्पन्न हो व निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराया जा सके।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेन्द्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामसनेही वर्मा, सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ