प्रतापगढ़:मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म है मानवता का परिचय देना:डां.जेपी वर्मा | CRIME JUNCTION प्रतापगढ़:मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म है मानवता का परिचय देना:डां.जेपी वर्मा
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म है मानवता का परिचय देना:डां.जेपी वर्मा

Top Post Ad



 




मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक ने रक्तदान संस्थान को दिया ग्यारह हजार रुपए की सहायता

(एस.के. शुक्ला)

प्रतापगढ़। रक्तदान संस्थान के द्वारा की जा रही जनसेवा से प्रेरित होकर डॉ. सोनेलाल पटेल राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. जे.पी. वर्मा द्वारा संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय को ग्यारह हजार रुपए का सहायता प्रदान किया है। 


संस्था अध्यक्ष ने डॉ. जे.पी. वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान के उत्तरोत्तर प्रगति में आप जैसे सहयोगियों का प्रमुख योगदान है। 


इस मौके पर चिकित्सक जेपी वर्मा ने कहां कि रक्तदान जीवन दान होता है, ऐसे में सामाजिक कार्यों में मेरा बचपन से लगाव रहा है। 


उन्होंने कहा कि समाज सेवा से बड़ा पुण्य कार्य और कोई नहीं हो सकता।नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा कर सही मायनों में मानवता का कर्तव्य निभाया जा सकता है। 


डॉक्टर वर्मा ने कहा कि हम मानव हैं और मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म मानवता का परिचय देना है। 


इस मौके पर प्रमुख रूप से तुषार खंडेलवाल,आर.डी.पांडेय, प्रेम प्रकाश मिश्रा, कुसुम लता गुप्ता, पवन नंदन भट्ट, रंजीत शर्मा, अजय यादव, शिवपूजन द्विवेदी,अरविंद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे