बस्ती: 'साहित्यिकी' कार्यक्रम में सम्मानित हुये छात्र | CRIME JUNCTION बस्ती: 'साहित्यिकी' कार्यक्रम में सम्मानित हुये छात्र
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती: 'साहित्यिकी' कार्यक्रम में सम्मानित हुये छात्र

सुनील उपाध्याय

बस्ती(ब्यूरों)। शुक्रवार को शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज हिन्दी विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ. बलराम गुप्ता के संयोजन में ‘साहित्यिकी’ का आयोजन किया गया। 


प्राचार्य प्रो. रीना पाठक ने कहा कि ऐसे आयोजनां से छात्रों के रचनात्मक क्षमता का विकास होता है। वरिष्ठ समीक्षक पूर्व प्राचार्य डा. रघुवंशमणि त्रिपाठी ने कहा कि परस्पर संवाद जीवन के विस्तार और जटिल सामाजिक संरचना को समझने में सहायक होते हैं। 


‘साहित्यिकी’ में निबन्ध, काव्य पाठ, लोक गायन, लघु कहानी में हिस्सा लेने वाले छात्रों को पुस्तक और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। निबन्ध में आंकाक्षा प्रथम, अवधेश द्वितीय, लोक गायन में प्रीती प्रथम, आराधना द्वितीय, ज्योतिमा तृतीय, लघु कहानी में उज्ज्वल पाण्डेय प्रथम, स्वास्ति उपाध्याय द्वितीय, काव्य पाठ में शाम्भवी मिश्रा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। 


सरस्वती वंदना, स्वागत गीत से आरम्भ कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुषमा गुप्ता, रितिका पाण्डेय, संगीता सोनी, मोहिनी कसेरा, पूजा यादव, अतुल शुक्ल, ओम प्रकाश यादव, प्रज्ञा सिंह, स्वेता सोनी, दीपक दूबे, असरफ अली, अभिषेक श्रीवास्तव ‘विरल’ ऑफताब आलम, डॉ. शिवेन्द्र मोहन पाण्डेय, डॉ. सपना रानी, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. त्रिलोकीनाथ मिश्र, डॉ. विजय शुक्ल, संजय, डॉ. अश्विनी श्रीवास्तव, के.एस. पाण्डेय के साथ ही अनेक गुरूजन, शिक्षक शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे