Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर:फिसड्डी साबित हो रहा मिशन शक्ति, पीड़ित महिला का परिवार न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर

बीपी त्रिपाठी

गोण्डा:एक तरफ सरकार महिलाओं के भीतर आत्म विश्वास की अग्नि प्रज्वल्लित कर न्याय और सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने की दिशा में मिशन शक्ति अभियान चला रही है ।


तो वहीं दूसरी तरफ पीड़ित महिला और उसका परिवार न्याय पाने के लिए दर दर भटकने को मजबूर है।


प्रकरण गोंडा जिले के मनकापुर क्षेत्र से जुड़ा है, पीलखाने के पास रह रही सीमा सोनी पत्नी विजय कुमार सोनी बताती हैं की तीन साल पहले उनकी छोटी बहन का विवाह बालेश्वरजंग के नगवा गाँव में उमेश चन्द्र सोनी के पुत्र रवि सोनी के साथ हुआ था।



 बदनीयत ससुर अपनी मंशा में विफल होने की खीझ से अतिरिक्त दहेज की मांग करता था तथा अपने बेटे रवि को भी दूकान खोलने के लिए पांच लाख रूपये मांगने के लिये उकसाता रहता था, जिसकी पूर्ति ना होने पर उसकी छोटी बहन रेखा का शारीरिक व मानसिकत उत्पीड़न किया जाता रहा, जिससे तंग आ कर रिश्ते को तिलाँजी देने की नौबत आ गयी और फिर उमेश चन्द्र व रवि सोनी के विरुद्ध पुलिस में शिकायत की गयी।



 जिसमे पिता पुत्र पर दहेज के लिए उत्पीड़न और छेड़खानी, मारमीट किये जाने का आरोप लगाता गया किन्तु आरोपियों पर मुकदमा लिखे जाने के बजाय बहन को न्याय दिलाने की पैरवी कर रही सीमा सोनी पर ही मारपीट करने तथा ज़बरदस्ती अंगूठा लगवाने का आरोप लगाकर उमेश चन्द्र सोनी द्वारा पुलिसिया उत्पीड़न कराया जा रहा है।



सीमा सोनी ने बताया की वह परिवार की अकेली जिम्मेदार महिला है उसका पति विजय लम्बे समय से बीमार चल रहा है, बहन की पैरवी करने के चलते उमेश चन्द्र सोनी द्वारा धमकाने एवं अथवा नुकसान पहुंचाने की कोशिश कई बार की जा चुकी है, उसके बेटे रवि सोनी ने गोंडा से घर आते समय एक्सीडेंट कराने का प्रयास भी किया।


 अनजाने लोगों को घर भेज कर डराया धमकाया जाता है, का पिता पुलिस में फर्जी कम्प्लेंट करके पुलिसिया उत्पीड़न कराने के लिए हर दांव खेल रहा है।


इस सबसे तंग आ कर सीमा सोनी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर  न्याय की गुहार लगाई है, उन्होंने पत्र में कहा है की उसकी बहन का ससुर जिले के नेताओं के बीच उठता बैठता है इसलिए राजनैतिक हस्तक्षेप की वजह से उसकी बहन को न्याय नही मिल रहा है, बहन की तरफ से पैरवी करने पर मुझे व मेरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाने व जानमाल की क्षति पहुंचाने की निरन्तर कोशिश की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे