डा• अनीता ने मिसेज इण्डिया का खिताब जीतकर गोण्डा का नाम किया रोशन
बी पी त्रिपाठी
गोंडा 28 दिसम्बर। जनपद की जानी-मानी महिला रोग विशेषज्ञ डा अनीता मिश्रा ने उदयपुर के कम्पटीशन मे मिसेज इण्डिया का खिताब जीतकर न सिर्फ स्वयं ताज पहना, बल्कि जनपद गोण्डा को भी गौरवान्वित किया है।
गत सोमवार देरसायं पत्रकारों से बातचीत के दौरान गोण्डा नर्सिंग होम मे डा अनीता मिश्रा ने कहा कि गोण्डा के लोगों के सपोर्ट से गोण्डा का नाम इण्डिया मे रोशन हो यही मेरा सपना था और हमे गोण्डावासियों का काफी सपोर्ट एवं प्यार मिला।
मेरी जिन्दगी गोण्डावासियों के लिए समर्पित है। मिसेज इण्डियाध् डा अनीता मिश्रा ने आगे कहा कि साधारण से असाधारण होना कोई कठिन नहीं है, बल्कि लगन एवं लक्ष्य द्रढ होना चाहिए।
उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पति डा पुण्योदय मिश्रा को दिया। उन्होंने ये भी बताया कि मिसेज इण्डिया 16 राउण्ड की प्रतियोगिता होती है जिसमें सुन्दरता तो बहुत छोटी चीज है।
इसके अतिरिक्त फिटनेस,प्रतिभाए , प्रजेंटेशन और सोसाइटी के लिए क्या-क्या किया ये अनेक बाते विशेष महत्वपूर्ण हैं।
सबसे खास उन्होंने ये कहा कि पति पत्नी को हमेशा साथ-साथ चलना चाहिए। एक दूसरे के प्रति कभी ये नहीं सोचना चाहिए कि हम एक दूसरे से श्रेष्ठ हैं।
इसके साथ ही डा अनीता ने जनपद की किसी भी महिला को इस क्षेत्र मे आगे बढने मे अपने अनुभव एवं जरूरत पडने पर आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ