वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष अर्सलान सिद्दीकी के नेतृत्व शुक्रवार को रेलवे स्टेशन व आस-पास इलाके में बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीबों एवं जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया।
कम्बल पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान झलक उठी। इसके उपरांत आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए अर्सलान सिद्दीकी गुड्डा ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।
मानव सेवा में कभी जाति धर्म को बीच में नहीं लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही हमेशा गरीबों, मजलूमों,किसानों एवं मजदूरों के विषय में सोचती है।
इस दौरान युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने मानव सेवा में सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया।इस मौके पर सपा युवा नेता अमन सागर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन सपा नेता संजय पांडेय के निर्देश पर आयोजित किया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से मोहम्मद लाइक जिला सचिव युवजन सभा, युवा नेता समीर, सुजीत मौर्या, अभय यादव आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ