अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधन द्वारा गरीब व बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए निशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जानकारी के अनुसार सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा निराश्रित ,एवं निर्धन लोगो को कम्बल का वितरण किया गया ।
शीतलहर को के प्रकोप को देखते हुए स्वयं विद्यालय प्रबंध समिति के सह निदेशिका सुजाता आनंद द्वारा रात्रि 8 बजे के बाद अपनी प्राचार्य सहयोगी स्टाफ व विद्यालय के बच्चों के साथ शहर के कई स्थानों पर जा जा कर असहाय लोगों को कम्बलों का वितरण किया गया ।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेंट जेवियर्स ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई । कंबल बांटने का यह कार्यक्रम बलरामपुर रेलवे स्टेशन से चालू हुआ ।
अंबेडकर तिराहा , झारखंडी रेलवे स्टेशन, वीर विनय चौराहा, रोडवेज बस अड्डे पर भी कम बलों को बांटा गया । 100 से भी अधिक लोगों को इसका लाभ प्राप्त हुआ ।
प्राचार्य डॉक्टर नीरू टंडन के द्वारा बताया गया कि शीतलहर को देखते हुए पुनः कम्बलों का वितरण किया जाएगा । कंबल वितरण में समन्वयक राजेश जयसवाल, रेखा ठाकुर, अमन सर, संजय सिंह तोमर, लाइक अंसारी, मनोज, रहमान के साथ साथ विद्यालय के बच्चों सौरव यादव, अंश, राशिद खान, शिवनंदन, अखिलेश, आलोक कसौधन, अंश सोनकर, वर्तिका त्रिपाठी, आकाश, विश्वास, शिवमणि यादव, आवेश, अहमद, प्रियांशु मिश्रा ने उपस्थित होकर सहयोग दिया ।
बच्चों को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी व राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों को समझाने के लिए विद्यालय द्वारा बनाई गई समिति "पहल" के अंतर्गत कंबल वितरण कार्यक्रम को आयोजित किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ