इमरान अहमद
मनकापुर गोण्डा:मनकापुर थाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपनी पत्नी को छोड़ने ससुराल गया हुआ था जहाँ से वापस घर आते समय गायब हो गया।
परिजनों ने काफ़ी खोजबीन की,मगर लापता युवक का पता नहीं चल सका। थक हार कर युवक के भाई ने पुलिस को लिखित सूचना दी है
मनकापुर पुलिस को दिए गये तहरीर में औरहवा निवासी विजय पाल ने कहा है की उसका छोटा भाई रंजीत पुत्र बुद्धू जिसकी उम्र 26 वर्ष है वह 22 दिसंबर को घर से सुबह 10:00 बजे अपनी पत्नी के साथ ससुराल केवटन पुरवा जिला बलरामपुर गया हुआ था, वहां पत्नी को ससुराल में छोड़कर 23 दिसंबर को शाम 5:00 बजे के निकला था लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचा।
उसकी पत्नी पर जानकारी लेने पर बताया कि हमें छोड़ कर 23 दिसंबर को ही चले गए थे। परिजनों ने युवक को बहुत ढूंढने का प्रयास किया,पर अभी तक पता नहीं चल पाया है।
थक हार लापता युवक के भाई ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ