आलोक कुमार बर्नवाल
संतकबीरनगर। समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री आबिद रजा खान का शनिवार को लेडुआ महुआ व अमरडोभा चौराहे पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बताते चले कि आज बखिरा नगर पंचायत के अमरडोभा चौराहे पर समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री आबिद रजा खान का भव्य स्वागत पूर्व प्रत्याशी जयराम पांडेय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह, सपा नेता सरवर सिद्दीकी सहित दर्जनों नेताओ ने पूर्व मंत्री को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस स्वागत से अभिभूत पूर्व मंत्री ने कहा कि आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी क्योकि आम गरीब, किसान मजदूर सभी इस सरकार की गलत नीतियों से परेशान है। जिससे अब पुनः अखिलेश यादव की सरकार बन रही है और इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को जुटने के लिए अपील भी किया गया। इसतरह से अनेको बातो को कहा गया। इस दौरान पूर्व प्रधान शमीम अख्तर ने अपने सैकड़ों साथियो के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थामा। इस अवसर पर पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, जिलाध्यक्ष गौहर अली खान, पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, महिला अध्यक्ष प्रिया पाठक , शाहिद, पूर्व प्रधान रियाज़ अहमद , बब्बू खान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ