आलोक कुमार बर्नवाल
संतकबीरनगर। सांथा ब्लॉक के बड़े ग्राम पंचायत में शुमार धर्मसिंहवा बाजार में शिक्षा की अलख जगाने वाले कृष्णा कोचिंग सेंटर पर शिक्षणगण एवं विद्यार्थियों द्वारा नव वर्ष के उत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने कड़ाके का ठंड पर भी सेंटर पर पहुँच कर नव वर्ष को बहुत ही धूमधाम मनाया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले कोचिंग के निदेशक प्रदीप कुमार वर्मा ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया। उसके बाद बच्चों ने अनेको कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में काजल अग्रहरि, संध्या, शिखा आदि द्वारा सुन्दर सुन्दर ग्रीटिंग कार्ड बनाए गए। बच्चों द्वारा अपने गुरु को उपहार दिया गया। कुछ बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया।
कोचिंग के निदेशक प्रदीप कुमार वर्मा ने केक काटा और कार्यक्रम के अन्त में बच्चों तथा शिक्षकगणों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी गयी। अंत मे सभी बच्चो को मिष्ठान वितरण किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ