एसपी भी समाधान दिवस पर रहे उपस्थित
आलोक कुमार बर्नवाल
संतकबीरनगर। शनिवार एक जनवरी 2022 को आंग्ल नव वर्ष के प्रथम दिन मेंहदावल तहसील में डीएम दिव्या मित्तल की अगुवाई मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनपद के सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर दर्जनो फरियादी अपने समस्यायों के निस्तारण की आस में आये। डीएम व एसपी के साथ ही एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी भी मामलो के निस्तारण में लगे रहे। साथ ही इस अवसर पर डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लोग अपने अपने विभाग की समस्या को तत्परता से निस्तारित करे। किसी भी प्रकार से फरियादी के प्रति लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा। शासन ने जनता को किसी भी समस्या के निदान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। सभी दिवसों पर सबको न्याय देना है। अगर प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही होगी तो क्षम्य नही होगी। आज शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 36 मामले आये थे। जिनमें से मौके पर 08 मामलों का ही निस्तारण हो पाया। बाकी मामलों को उनके विभागों को भेज दिया और जिम्मेदारों को उसके निस्तारण का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर एसपी डॉ कौस्तुभ भी मामलो को निपटाने में लगे रहे। साथ ही उपजिलाधिकारी व तहसीलदार भी मामलों को निस्तारित करने में सहायक रहे। इस अवसर पर डीएम दिव्या मित्तल एसपी डॉ कौस्तुभ, उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी, तहसीलदार निशा श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार योगेंद्र पांडेय, डीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद, एडीओ पंचायत दीप श्रीवास्तव, बीडीओ महाबीर सिंह, विजय मिश्र, अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार मेंहदावल एसओ संतोष कुमार, एसओ जयवर्धन सिंह, समाज कल्याण लिपिक निरंकार आदि सभी अधिकारी गण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ