वर्तमान ग्राम प्रधान गैर प्रान्त में कर रहे निवा
आलोक कुमार बर्नवाल
संतकबीरनगर। सांथा विकासखंड के ग्राम पंचायत खजुरी के निवासी पूर्व प्रधान रहे अलाउद्दीन पुत्र शराफुद्दीन ने खजूरी गांव के प्रधान के ऊपर गैर प्रांत में रहने के साथ ही उनके परिजनों द्वारा गांव में भ्रष्टाचार किये जाने को लेकर तहसील दिवस अधिकारी से शिकायत किया गया है।
इस बाबत शिकायतकर्ता अलाउद्दीन द्वारा अपने शिकायत पत्र में कहा गया है कि ग्राम प्रधान व सांथा ब्लॉक के अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी कार्य योजना तैयार कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। सामुदायिक शौचालय के कार्यों को पूर्ण करने में सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। साथ ही यह भी बताया गया कि ग्राम प्रधान के निर्वाचित होने के बाद से प्रदेश के बाहर निवास किया जा रहा है। वर्तमान में प्रधान के भाई इफ्तिखार अहमद जो इसी ग्राम पंचायत में प्राथमिक पाठशाला खजुरी प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं। इन्हीं के द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यो को संपादित किया जा रहा है।ग्राम पंचायत में सिर्फ एक बैठक जो कोटे की दुकान से संबंधित थी उसी की खुली बैठक आयोजित की गई है। उसे भी प्राथमिक विद्यालय पर कराई गई जिसमें स्वयं इफ्तिखार अहमद कार्यरत है। शिकायतकर्ता अलाउद्दीन ने कहा कि पिच रोड से कुतुबुद्दीन के घर तक सीसी रोड इस परियोजना पर मानक की अनदेखी की गई है। इसमें गिट्टी की जगह भट्टे की मिट्टी डालकर लेवल किया गया, मानक के अनुरूप गिट्टी नहीं डाली गई सीसी रोड की ढलाई मानक के अनुरूप नहीं की गई है। इस प्रकार से अनेको मामलो को लेकर ग्राम प्रधान के अनेको आरोप लगाए गए है और शिकायतकर्ता ने तहसील दिवस अधिकारी से उच्चस्तरीय जांच करवाकर ग्राम प्रधान व ब्लॉक कर्मियों के ऊपर कार्यवाही की मांग किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ