श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज गोण्डा:यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए शासन और प्रशासन जहां कड़ी मशक्कत कर रहा है। वही कालाबाजारी करने वाले लोग किसानों के हक का माल डकार ने में पीछे नहीं रह रहे हैं।
नवाबगंज क्षेत्र में यूरिया की किल्लत को लेकर किसान हैरान और परेशान हैं । मामले में स्थानीय दुकानदार यूरिया की कालाबाजारी कर रहे हैं ।
यूरिया के कालाबाजारी की जानकारी होने पर जिला कृषि अधिकारी ने नवाबगंज क्षेत्र के शाहपुर ग्राम सभा स्थित खाद की दुकान पर छापा मारकर दुकान में रखी खाद का वितरण कराया।
शाहपुर ग्राम सभा स्थित अजय के खाद की दुकान पर सुबह से ही यूरिया की कालाबाजारी की सूचना एक व्यक्ति के द्वारा जिला कृषि अधिकारी को दी गई ।कालाबाजारी की सूचना मिलते ही जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव अपने साथियों के आपके साथ खाद की दुकान पर आ धमके और जब उन्होंने खाद के गोदाम चेक करने के लिए दुकानदार से मांग की तो दुकानदार करीब आधे घंटे तक आनाकानी करता नजर आया।
कुछ देर बाद दुकान के मालिक अजय दुकान पर आए और उन्होंने अपना स्टाफ सहित अन्य जानकारियां चेक करायी। मौके पर कुल 22 बोरी खाद मौजूद मिली। जिसे जिला कृषि अधिकारी ने मौके पर मौजूद किसानों में वितरण करा दिया तथा शिकायत के आधार पर कालाबाजारी ना होने की जानकारी दी।
उन्होंने बताया जनपद में 1570 दुकाने हैं सभी दुकाने सही ढंग से काम करें इसके लिए टीमें लगाई दी गई है ।यूरिया की कालाबाजारी किसी भी दिशा में नहीं होने पाएगी। स्थानीय लोगों ने जिला कृषि अधिकारी के कार्य की सराहना की है शिकायत के बाबत उन्होंने अन्य मामलों की जांच कर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिया।