श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के उमारिया ग्राम सभा मे करोड़ो की लागत से बना विजली विभाग का भवन बना हाथी का सफेद दांत उद्घघाटन बाद से ही बंद है नही हो रही बिजली सप्लाई लोग परेशान हो रहे है।
इस गांव के उस समय वर्तमान प्रधान जनार्दन सिंह ने जमीन का आवंटन किया था इसका भूमि पूजन गोंडा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कर भवन निर्माण की शुरुआत करायी थी ।
इस भूमिपूजन के बाद 30 अक्टूबर 21 को समाजकल्याण मंत्री रमापति व सांसद प्रतिनिधि कमलेश पांडेय ने उद्घाटन कर पावर हाउस का शुभारंभ कराया उद्घाटन के बाद से ही यह पावर हाउस बंद पड़ा है।
जनार्दन सिंह मौके पर जिला पंचायत सदस्य है उन्होंने बताया कि हमारे गांव सभा मे बना यह पावर हाउस हाथी के सफेद दांत साबित हो रहा ।यह भवन उद्घाटन के बाद से ही बंद है तथा बिजली सप्लाई इस केन्द्र से नही हो रही जिससे इस भवन के बनने का महत्व नही रह गया।
इस भवन के रख रखाव के लिए कोई चौकीदार तक विभाग की तरफ से नही आ ता है। इस विभाग की कारस्तानी कहे कि अक्टूबर माह मे उद्घाटन का बैनर लगा है जिसमे 31,10,2021 दर्शाया गया है।
इस उद्घाटन समारोह का दिन तक विभाग ने सही नही दर्शाया गया, जिला पंचायत सदस्य का मानना है कि विभाग की उदासीनता चलते आम जनमानस का नुकसान हो रहा है ।
इस मामले मे विभाग के एससीओ देवीपाटन बात की गई तो उन्होने बताया मामले की जानकारी नही है जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही करवा रहा हूँ
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ