Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:पायनियर पब्लिक स्कूल का शैक्षिक भ्रमण


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के बच्चों ने भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थापित चित्तौड़गढ़ जलाशय तथा सीमा पर ही नेपाल राष्ट्र में पड़ने वाले कोयला बास के पहाड़ों का अवलोकन किया । 


भ्रमण के जरिए बच्चों को प्राकृतिक संपदाओं तथा प्राकृतिक से परिचय कराने का प्रयास किया गया ।


1 जनवरी, 2022 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘नव वर्ष के अवसर पर बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु ले जाया गया। 


पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी तथा कोषाध्यक्ष मीता तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय का बैनर लगे गाड़ियों को रवाना किया । 


स्टाफ के साथ कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों ने बस द्वारा शैक्षिक भ्रमण यात्रा प्रारंभ की। सर्वप्रथम चित्तौड़गढ़ बांध पहुंचकर पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि चित्तौड़गढ़ बांध जो काफी लंबा चौड़ा है पहाड़ से सात नाले का पानी निकलता है । 


लगभग 11 किलोमीटर में फैले बांध के अंदर 194 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 35.6 मिली घन मीटर जल ग्रहण क्षमता है । उन्होंने बताया कि संग्रहित जल नहरों में छोड़े जाने के लिए चार गेट लगे हैं। 


इस जलाशय का निर्माण 1977 -78 मे शुरू हुआ और 1997 में पूरा हुआ। 6 नवंबर 1997 को तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने परियोजना का लोकार्पण किया। समस्त छात्र छात्राओं ने चित्तौड़गढ़ बांध की जानकारी ली । 


पैदल चलकर के वहां के जलाशय की निकासी उसके आसपास क्षेत्रों का अध्ययन किया । चित्तौड़गढ़ जलाशय की विशालता को देखकर बच्चे बहुत उत्साहित और खुश हुए। तत्पश्चात बस द्वारा सभी बच्चों को भारत- नेपाल बॉर्डर कोयलाबास ले जाया गया। 


वहां पहुंचकर प्रबंध निदेशक डॉ एमoपीo तिवारी ने बच्चों को बताया कि कोयला बास दक्षिणी पश्चिमी नेपाल के लुंबिनी प्रांत के डांग देवखुरी जिले में गढ़वा ग्रामीण नगर पालिका में स्थित एक बाजार शहर है। 


शहर के दक्षिणी किनारे स्थित है दुधवा रेंज की शिवालिक, नेपाल की सीमा पर उत्तर प्रदेश गांव से 5 किलोमीटर दूर जरवा दूसरी तरफ स्थित है। 



कोयला बास में पहुंच कर बच्चों को लाइन अप करा कर सीमा के अंदर ले जाया गया ।


बच्चों को पहाड़ पर ले जाया गया। समस्त छात्र छात्राओं ने पहाड़, झरना तथा जजलाशय देख कर बच्चे खुशी से झूम उठे । 

बच्चों को सभी प्रकार की जानकारी रास्ते में देते हुए उनको घुमाया गया, उसके बाद बच्चों को नीचे ला कर भोजन तथा मिष्ठान दिया गया। बच्चों ने बैडमिंटन, फुटबॉल तथा खो- खो खेल कर खूब आनंद का लुफ्त उठाया।


 इस अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अशोक कुमार शुक्ला, टी0एन0 शुक्ल, मेराज अहमद, विश्वनाथ तिवारी, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, आकृष्ट शुक्ला, डी0डी0 पाण्डेय, शालिनी शुक्ला, तौफीक अहमद, दुर्गा प्रसाद यादव, आशुतोष मिश्रा, अशोक चौहान (पी0टी0आई0) वली आलम, राजीव श्रीवास्तव थे। 


 यात्रा समाप्ति के बाद प्रबंध निदेशक डॉक्टर तिवारी ने बच्चों को एक एक पैकेट बिस्कुट दे कर यात्रा का समापन किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे