शहनाइयों की गूंज पर कोरोना का 'ग्रहण' | CRIME JUNCTION शहनाइयों की गूंज पर कोरोना का 'ग्रहण'
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शहनाइयों की गूंज पर कोरोना का 'ग्रहण'

शासन की नई गाइडलाइन से बढ़ीं दुश्वारियां, लोगों में मायूसी

ए. आर. उस्मानी

गोण्डा। खरमास के बाद धूमधाम से मांगलिक कार्यक्रमों की योजना बना चुके लोगों की उम्मीदों पर कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर पानी फेर दिया है। नए साल में 15 जनवरी से 90 दिनों तक शहनाईयों की गूंज से 6000 घर गुंजायमान होने वाले थे, लेकिन अब एक बार फिर लोगों की उम्मीदों पर कोरोना का ग्रहण लग गया है। 

    


शासन ने कोरोना की नई गाइड लाइन में मेहमानों की अधिकतम संख्या 100 निर्धारित कर दी है। 


इससे एक तरफ मेजबान व मेहमानों के उल्लास पर ग्रहण लगा है, तो वहीं कैटर्स, गाड़ियों व मैरिज हॉल के मालिकों को मायूसी हाथ लगी है। 


मकर संक्रांति के साथ ही खरमास बीत जाता और 15 तारीख से जिला शहनाईयों की गूंज से गुलजार होने वाला था, लेकिन ऐन वक्त पर कोरोना का संकट फिर गहराने लगा है। 


सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए नई गाइड लाइन जारी कर दी, जिसमें मांगलिक कार्यक्रमों में हाल में 100 लोगों तथा खुले में मैदान की क्षमता के आधी संख्या में लोगों के होने का निर्देश दिया गया है, जिससे गाजे-बाजे व धूम-धड़ाके के साथ ही शादी की उम्मीदें परवान नहीं चढ़ पाएंगी।

    

डुमरियाडीह निवासी राजकुमार तिवारी ने बताया कि उनके सबसे छोटे बेटे की शादी पिछले साल ही 14 फरवरी को निर्धारित थी। बेटे की शादी को यादगार बनाने के लिए 600 लोगों को आमंत्रित करने की तैयारी थी, लेकिन कोरोना से शादी टालनी पड़ी। इस बार भी उम्मीदों पर पानी फिर गया। 


इंद्रापुर के राधे श्याम कहते हैं कि 17 अप्रैल को बेटे विनय की शादी निर्धारित है। तिलक में 500 लोगों के खाने की व्यवस्था थी, लेकिन अब 350 प्लेटों के आर्डर कम करके 150 प्लेट कर दिया है। बारातियों के लिए 20 गाड़ी का इंतजाम किए थे, लेकिन अब पांच गाड़ियां ही ले जायेंगे।




90 दिन शादियों का शुभ मुहूर्त


नए साल 2022 में करीब 90 दिन शादियों के शुभ मुहूर्त हैं जिसमें जिले के करीब छह हजार घरों में शादियों का आयोजन होना है। 


14 जनवरी मकर संक्रांति तक खरमास रहेगा। 15 जनवरी से शादियों का दौर शुरू हो जायेगा। 


काजीदेवर निवासी पंडित राकेशदत्त शास्त्री बताते हैं कि 23 फरवरी से 26 मार्च तक गुरुतारा अस्त हो जाएगा और 14 मार्च से 14 अप्रैल तक मीन खरमास रहेगा, जिसके कारण वैवाहिक कार्यक्रम नहीं होंगे। 15 अप्रैल से विवाह मुहूर्त शुरू हो जायेंगे।



विवाह के शुभ मुहूर्त


जनवरी - 15 से 29 तक।

फरवरी4,5,6,9,10,11,16,18,19

अप्रैल  15 से 23 व 27

मई 2,3,4,9,10,11,12,13,14,15,17,18,19,20,21,24,25,26 व 31।

जून 1,5,6,7,8,9,10,11,12,13,14,15,16,17,21,22 व 23

जुलाई -2,3,4,5,6,7,8,9,10,

नवंबर - 24,25,26,27 और 28

दिसंबर - 2,3,4,7,8,9,14,15 व 16

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे