डीएम से वार्ता के बाद बनी बात, 10 करोड़ का तत्काल दिया चेक
8 जनवरी को 24 करोड़ और हर दिन 2 करोड़ के भुगतान पर सहमति
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। पिछले पेराई सत्र के 168 करोड़ बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर 26 दिसम्बर से गैरराजनीतिक संगठन अवध केसरी सेना के बैनर तले हजारों किसान बजाज चीनी मिल कुंदरखी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
शनिवार को आंदोलन के सातवें दिन आखिरकार जिला व मिल प्रशासन झुका और जिलाधिकारी ने चीनी मिल तथा सेना के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।
बजाज चीनी मिल कुंदरखी गन्ना किसानों का पिछले पेराई सत्र का 168 करोड़ तथा चालू पेराई सत्र का करीब 100 करोड़ रूपये बकाया है।
बकाया भुगतान के लिए अवध केसरी सेना ने मिल प्रशासन को अल्टीमेटम दिया, लेकिन तानाशाह चीनी मिल द्वारा किसानों को एक रूपये का भुगतान नहीं किया गया।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसंबर को अवध केसरी सेना के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान बजाज चीनी मिल कुंदरखी चौराहे पर अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन पर बैठ गये।
इस दौरान किसानों के आंदोलन को खत्म कराने की चीनी मिल प्रशासन द्वारा तमाम कोशिशें की गयीं और तरह-तरह के हथकंडे अपनाए गए।
पुलिस का खौफ और मुकदमे का डर दिखाकर किसान आंदोलन समाप्त कराने का असफल प्रयास किया गया लेकिन किसान डटे रहे।
धरना प्रदर्शन के सातवें दिन शनिवार को जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने आंदोलित किसानों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया।
जिस पर किसानों की तरफ से अधिवक्ता व जिले की चर्चित समाजसेविका रूचि मोदी, अवध केसरी सेना के राघवेंद्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अमित मिश्रा राष्ट्रीय महामंत्री, अवधेश सिंह व आलोक सिंह बाबा शामिल रहे।
पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की बजाज चीनी मिल कुंदरखी के अधिकारियों की मौजूदगी में जिलाधिकारी से वार्ता हुई, जिसमें तय हुआ कि 10 करोड़ रूपये का चेक मिल द्वारा तत्काल दिया जाएगा तथा आगामी 8 जनवरी को 24 करोड़ रूपये का भुगतान किया जाएगा।
इसके अलावा प्रतिदिन दो करोड़ रूपया किसानों के खाते में जाएगा। इस तरह 31 जनवरी तक 50 करोड़ रूपये का भुगतान किया जाएगा।
इस पर सहमति बन गयी, जिसके बाद धरना स्थल पर पहुंच कर एसडीएम सदर ने हजारों की संख्या में मौजूद किसानों के समक्ष 10 करोड़ का चेक सौंपा। इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की गई।
शनिवार को धरना प्रदर्शन में सपा नेता शैलेंद्र सिंह बब्बू विशेन, अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष विष्णुदत्त सिंह विशेन, समाजसेविका रूचि मोदी, पूर्व प्रत्याशी सपा नेता सूरज सिंह, काजीदेवर प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप तिवारी, दिलीप तिवारी, सतपाल सिंह कहोबा, गोपाल सिंह काका कहोबा, राजेश मिश्रा सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ