Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:दिल्ली, करमपुर, कपूरथला तथा बलरामपुर सेमीफाइनल में


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह ऑल इंडिया प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन चार मैच खेले गए । 


पहला मैच स्टार इलेवन क्लब बलरामपुर ने 2-1 से जीता, दूसरा मैच हाकी क्लब कपूरथला ने 3-1 से जीता, तीसरा मैच नार्दन रेलवे नई दिल्ली ने 3-1 से जीता, तथा चौथे मे हॉकी एकेडमी करमपुर की टीम ने 5-0 से जबरदस्त जीत हासिल की


जानकारी के अनुसार 10 जनवरी को महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन एम एल के महाविद्यालय के हॉकी मैदान पर क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। 


पहला मैच पंचवीर स्पोर्ट्स क्लब भिवानी हरियाणा बनाम स्टार इलेवन बलरामपुर के मध्य खेला गया। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री डॉ एस पी यादव, प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय, आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन व डॉ आलोक शुक्ल ने परिचय प्राप्त किया।पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी । 


बलरामपुर ने भिवानी को एक के मुकाबले 2 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैन ऑफ द मैच बलरामपुर के मो सैफ रहे। दूसरा मैच हॉकी क्लब कपूरथला बनाम एसई सेंट्रल रेलवे बिलासपुर के मध्य खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, श्याम मनोहर तिवारी, प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, आयोजन सचिव डॉ पी के सिंह, डॉ मोहिउद्दीन अंसारी, डॉ राजीव रंजन व डॉ आलोक शुकल ने किया। 


 मैच में हॉकी क्लब कपूरथला ने बिलासपुर को 3-1 से पराजित किया। मैन आफ द मैच बिलासपुर के गोलकीपर बिलास मिंज को पूर्व प्राचार्य डीन फैकल्टी ऑफ साइंस सिद्धार्थ विश्वविद्यालय डॉ आर के सिंह ने प्रदान किया। 


तीसरा मैच हॉकी उत्तराखंड बनाम नार्दन रेलवे नई दिल्ली के मध्य खेला गया। खिलाड़ियों से परिचय अतिथि विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल व विधायक गैसड़ी शैलेश प्रताप सिंह, पूर्व सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्रा, प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, आयोजन सचिवगण ने प्राप्त किया। 


नई दिल्ली ने उत्तराखंड को 3-1 से हराया। । मैन ऑफ द मैच उत्तराखंड के विकास पंत को दिया गया। नई दिल्ली की टीम में सात खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाा में प्रतिस्पर्धाा में भाग ले चुके हैं, जिन्होंने आज बलरामपुर की ग्राउंड पर दिल्ली की ओर से मैच खेला । 


तीसरे दिन का चौथा और अंतिम मैच हॉकी एकेडमी करमपुर तथा एसएसबी लखनऊ के बीच खेला गया । करमपुर की टीम ने एक तरफा लगातार पांच गोल किए । जवाब में लखनऊ की टीम कोई गोल नहीं कर सकी । 


करमपुर की टीम ने 5-0 से मैच पर विजय हासिल की । चौथे मैच में मैन ऑफ द मैच करमपुर के अजीत को दिया गया ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे