Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोविन्दनगर शुगर मिल पर गन्ना किसानों, श्रमिकों का 62 करोड़ बकाया,मिल गेट पर भाकियू ने बुलायी किसान पंचायत

सुनील उपाध्याय

बस्ती। जिले मे गोविन्दनगर सुगर मिल गेट पर चल रहे धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन, चीनी मिल श्रमिक और क्षेत्र के किसानों की बैठक सम्पन्न हुई। 


बैठक में गोविन्दनगर चीनी मिल पर गन्ना किसानों का पिछले दो वर्ष का लगभग 52 करोड़ रूपया भुगतान कराये जाने, श्रमिकों का लगभग 10 करोड़ रूपया बकाया भुगतान व्याज सहित कराये जाने एवं अन्य मुद्दों पर विचार किया गया। 


मिल के पूर्व कर्मचारी देवी प्रसाद शुक्ल की अध्यक्षता में हुये बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 22 फरवरी को चीनी मिल गेट पर किसान पंचायत आयोजित कर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया जायेगा।



भाकियू के मण्डल उपाध्यक्ष राम मनोहर चौधरी ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में किसानों पर सर्वाधिक जुल्म हुआ है। 


कहा गया था कि 2022 तक किसानों की आय दो गुनी कर देंगे किन्तु आज किसानों का हित लगातार कुचला जा रहा है। यदि समस्या निस्तारित न हुआ तो आन्दोलन की धार को और तेज किया जायेगा।



भाकियू के प्रदेश सचिव दिवान चन्द पटेल ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने अपील किया है कि किसान विरोधी भाजपा को सजा दें। यही सही समय है ।


जब किसान, मजदूर, समाज के विभिन्न वर्गो के लोग उत्पीड़न और जुल्म, अत्याचार के विरोध में एकजुटता प्रदर्शित कर भाजपा को सजा देने का काम करेें जिससे कोई सरकार किसानों के अपमान का दुस्साहस न कर सके। 


कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के पर्चे को गांव- गांव वितरित करने के साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 


किसान, मजदूर और उनका परिवार, नौजवान, समाज के सभी वर्गो के लोग मिलकर भाजपा को सजा देने का मन बना चुका है।



बैठक में हृदयराम वर्मा, त्रिवेनी चौधरी, राहुल सिंह, यादव, आज्ञाराम, बाबूराम, सतीश कुमार सिंह, महमूद, एहसानुल्लाह, दिग्विजय सिंह, महेश पाण्डेय, अंगद वर्मा, कमलेश पटेल, सीताराम कन्नौजिया, प्रदीप मौर्या, परमेश्वर पाण्डेय, सिपाही यादव, रामकेश, महेन्द्र, सभाजीत, राम शरण, अर्जुन सिंह, प्रमोद, राजेश श्रीवास्तव, महेश, राम प्रकाश, परमात्मा प्रसाद, गनीराम, रामकल्प, राम सुरेमन, लक्ष्मण के साथ ही भाकियू पदाधिकारी, चीनी मिल श्रमिक एवं स्थानीय किसान शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे