दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा:-छपिया पुलिस ने चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
इसी क्रम में पुलिस ने एक अभियुक्त को ग्राम पायरखास मसकनवा से गिरफ्तार किया है।
जिसके खिलाफ स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0 58/22 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
थाना प्रभारी चितवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में रामलखन पुत्र प्रेमनाथ उम्र करीब 59 वर्ष निवासी ग्राम विश्वा गनेश थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा का है।
जिसके पास से 03अदद अवैध तमंचा 12 बोर ,01खोखा कारतूस 12 बोर , 02अदद जिंदा कारतूस 12 बोर व 03 अदद अर्ध्द निर्मित तमंचा 12 बोर व अन्य तमंचा बनाने के उपकरण 01 अदद इलेक्ट्रिक वेल्डिंग मशीन व अन्य उपकरण बरामद हुए हैं।
गिरफ्तारकर्ता टीम में सुरेश मणि मिश्र,जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल मुनीब यादव,महेंद्र प्रसाद,अजय निषाद,राहुल कुमार शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ