Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़ के अष्टभुजा नगर में चंद्रा एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्कार हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के अष्टभुजा नगर में चंद्रा एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्कार हॉस्पिटल की चेयरपर्सन अंजना सिंह सेंगर ने फीता काटकर संस्कार हॉस्पिटल का शुभारंभ पूजन अर्चन के बाद किया।


संस्कार ग्लोबल स्कूल के बाद अब चन्द्रा एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रतापगढ़ शहर के अष्टभुजा नगर में 30 बेड के अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है।


संस्कार हॉस्पिटल की चेयरपर्सन अंजना सिंह डायरेक्टर संजय सिंह ने बताया कि 30 बेड के अस्पताल में मरीजो के लिए आईसीयू, बच्चो के लिए एनआईसीयू, गर्भवती महिलाओं के लिए सुसज्जित प्रसव कक्ष, अत्याधुनिक मशीनों से युक्त ऑपरेशन कक्ष, पैथालॉजी, एक्सरे की सुविधाएं उपलब्ध हैं। 



 बताया कि फिजिशियन डॉ. रविन्द्र एवं डॉ. प्रवीण तथा महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. वर्तिका एवं डॉ. मोना मरीजों के इलाज हेतु लगातार उपलब्ध रहेंगे। उद्घाटन के मौके पर अशोक सिंह, प्रकाश त्रिपाठी, रवि सिंह, विनय सिंह, स्मृति सिंह, अंजू सिंह, रंजन सिंह, फौजदार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे। साथ ही आज संस्कार हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए डायरेक्टर संजय सिंह ने बताया कि सुबह 9 बजे आरम्भ होने वाले इस शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन समेत कई जांच निःशुल्क होंगी। संजय सिंह ने अधिक से अधिक लोगों से निःशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे