रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बार एसोसिएशन तहसील करनैलगंज का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
बुधवार को मतदान के दौरान प्रत्याशियों के बीच काफी गहमागहमी रही और अधिवक्ताओं ने सूझबूझ के साथ मतदान करके अध्यक्ष और महामंत्री का चयन किया।
जिसमें करनैलगंज बार एसोसिएशन का अध्यक्ष अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह एवं महामंत्री अधिवक्ता बाबादीन मिश्रा को निर्वाचित घोषित किया गया।
करनैलगंज तहसील में बुधवार को बार एसोसिएशन (अधिवक्ता संघ) का चुनाव सम्पन्न हो गया।
काफी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुए चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह अध्यक्ष पद पर विजयी हुये तो वहीं बाबादीन मिश्रा महामंत्री पद के लिये चुने गये।
चुनाव अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये गोपाल जी तिवारी, रामतेज तिवारी तथा सुशील कुमार सिंह चुनाव मैदान में थे।
चुनाव मतगणना के बाद सुशील कुमार सिंह 63 मत पाकर निर्वाचित घोषित हुये जबकि रामतेज तिवारी को 58 मत मिले और वह दूसरे स्थान पर रहे। महामन्त्री पद के लिये बाबादीन मिश्रा, ओपी यादव, कृष्णकुमार, रामबाबू पाण्डेय तथा फौजदार चुनाव लड़ रहे थे।
जिसमें बाबादीन मिश्रा 60 मत पाकर विजयी हुए। वहीं ओपी तिवारी 59 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे।
इस मौके पर करनैलगंज तहसील के अधिवक्ता सुरेश तिवारी, संजय मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा, हनुमंत लाल, त्रिलोकी नाथ तिवारी, श्यामधर शुक्ला, अमरेश चौबे, करमचंद मिश्रा, अरविंद कुमार शुक्ला सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ