रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सूफी संत अमीर खुसरू की याद ताजा करते हुए हर साल की तरह इस साल भी बसंत के मौके पर तहसील करनैलगंज के ग्राम जहाँगीरवा में धर्मगुरु डॉ.मोहम्मद सलमान के आवास पर महफिले बसंत का आयोजन किया गया।
जहां क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रों से आये हुए सभी समुदाय के शिष्यों ने अपने गुरु को पगड़ी बांध कर माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया।
हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए वहां पर मौजूद हिन्दू समाज के लोगों का भी माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कुरआन से हाफ़िज रियाज अहमद ने किया। उसके बाद अन्य कई लोगों ने नबी पाक शान में नातिया कलाम पेश किया।
जिसके बाद महफ़िल ए शमा का दौर शुरू हुआ। जहां कव्वाल शमा मोहम्मद ने पूरी रात्रि सूफियाना कलाम सुनाकर लोगों का खूब मन मोहा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान राम प्रताप उर्फ बबलू सिंह, मास्टर मोहम्मद फाख़िर, जमील अहमद, जाहिद हुसैन मुल्ला, गुल मोहम्मद, जमाल अहमद, अन्ना मंसूरी, अल्लाह दीन, अज़ीज़ अहमद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ