रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रेक्षकों द्वारा मतदान स्थलों का निरीक्षण शुरू हो गया है।
करनैलगंज विधानसभा के लिए नियुक्त प्रेक्षक ने करनैलगंज के 3 मतदान स्थल के 16 बूथों का निरीक्षण किया।
प्रेक्षक ने मतदान स्थल पर पेयजल, प्रकाश, शौचालय, रैम्प, दरवाजा, खिड़की आदि की व्यवस्था को देखा।
विधानसभा निर्वाचन को लेकर चुनाव आयोग काफी गम्भीर है। किसी तरह की कमी न रहने पाये इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
साथ ही अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन मॉनिटरिंग करके सूचनाएं भी प्रेषित की जा रही है।
चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिये आयोग द्वारा जिले में आब्जर्वरों की नियुक्ति हो चुकी है। जिनका आगमन भी जिले में हो चुका है।
मंगलवार की देर शाम ऑब्जर्वर ने विधानसभा क्षेत्र करनैलगंज के मतदान स्थलों पर पहुंचकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय करनैलगंज व प्राथमिक विद्यालय हनुमानगंज पहुंचकर वहाँ पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ