वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ईशा प्रिया ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, निर्विघ्न, पारदर्शी एवं शन्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सातों विधानसभाओं में 70 ईवीएम मास्टर ट्रेनरों को तैनात किया है।
उन्होने विधानसभा रामपुरखास में 10, बाबागंज में 10, कुण्डा में 10, विश्वनाथगंज में 10, प्रतापगढ़ में 10, पट्टी में 10 व रानीगंज में 10 ईवीएम मास्टर ट्रेनर को तैनात किया है।
उन्होने मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित किया है कि वह सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी के साथ रहकर उनके दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचन सम्बन्धी कार्य सुनिश्चित करेगें।
निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता पाये जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ