वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ विकासखंड सदर ग्राम पंचायत गोड़े के प्रथमिक विद्यालय पर चाइल्डलाइन-1098 द्वारा ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में हकीम अंसारी ने कहा कि ग्राम बाल संरक्षण समिति के सक्रिय होने से बाल अपराध को रोका जा सकता है।
श्री अंसारी ने कहा कि प्रत्येक गांव में बच्चों की सुरक्षा और विकास की प्रमुख धारा से जोड़ने के लिए ग्राम बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है,
जिसमें बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल श्रम, बच्चों का पलायन बाल तस्करी तथा बच्चों के प्रति क्रूरता पर त्वरित कार्यवाही किया जाता है।
यदि इस प्रकार का अप्रिय घटना किसी ग्राम सभा में होती है तो अपने नजदीकी थाना के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी या जनपद स्तर के विशेष किशोर पुलिस इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति अथवा चाइल्डलाइन-1098 पर फोन करके मदद ली जा सकती हैं।
यदि गाँव मे कोई असहाय या नवजात शिशु मिलता है तो चाइल्ड लाइन 1098 पर इसकी सूचना दे सकते हैं।
इसी क्रम में रीना यादव ने कहा कि ग्राम बाल संरक्षण समिति अपने ग्राम सभा में ऐसी परिवारों को चिन्हित करें जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं जिनके बच्चों को पालन पोषण, शिक्षा और सुरक्षा की जरूरत है।
उन्हें सरकार की योजनाओं से जोड़ना समितियों की प्रमुख जिम्मेदारी है। इस मौके पर
आंगनवाड़ी शीला श्रीवास्तव, रंजना यादव, पूनम आशा, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जगदंबा प्रसाद मिश्रा, रुबीना बानो आदि सदस्य उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ