रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तहसील करनैलगंज की नगर इकाई द्वारा नगर के व्यापारियों व मतदाताओं से राष्ट्रहित में मतदान करने की अपील की गई।
करनैलगंज बाजार में एबीवीपी के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने बाजार के एक-एक दुकानों पर जाकर व्यापारियों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यार्थी परिषद के ओपी तिवारी ने कहा कि मतदान के दिन सारा काम छोड़कर सबसे पहले हमें मतदान करना होगा, सरकार और जनता के बीच सिर्फ एक संबंध है, वो है वोट का, अगर हम लोकतंत्र के इस महापर्व में भी पीछे रह गए, तो पूरे पांच साल हमे अफसोस करना पड़ेगा।
तहसील संयोजक अभिनव सिंह खालासा ने कहा कि जब हम मतदान के प्रति अपनी रुचि दिखाएंगे तभी एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना कर पाएंगे, जागरूक मतदाता राष्ट्र निर्माण का भागीदार होता है।
इस मुहिम में अंकित जायसवाल, रूद्र प्रताप सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ