Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

UP ELECTION 2022:यूपी में भाजपा सरकार का मतलब दंगा, माफिया व गुंडाराज पर नियंत्रण:PM

रुस्तम मिश्रा 

उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर मिलिट्री ग्रास फार्म में भीड़ से खचाखच भरे मैदान में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ऋषियों मुनियों की तपस्थली सीतापुर व यहां की जनता को मेरा प्रणाम। 


आपका उत्साह बता रहा है, यूपी में शेष चरणों में भाजपा का ही परचम लहराएगा। भाजपा को रिकार्ड मतों से जिताना है। 


पिछली बार का भी रिकार्ड तोड़ना है। यूपी में भाजपा सरकार का मतलब दंगा, माफिया व गुंडाराज पर नियंत्रण। 


यूपी में पूजा के दिन, पर्व के दिन मनाने की खुली स्वतंत्रता। बहनों, बेटियों की मनचलों से सुरक्षा। 


गरीब के कल्याण के लिए निरंतर काम। केंद्र की योजनाओं पर डबल गति से काम। बोले, यूपी में पहले घोर परिवारवादियों की सरकार रही, उन्होंने यूपी का यही हाल बना रखा था। 


हमारे दुकानदार, व्यापारी, कारोबारी कभी नहीं भूल सकते कि कैसे पहले की सरकार में गुंडागर्दी चरम पर थी। 


दुकानदार गुंडों की धमकी सुनने को मजबूर था। पहले आए दिन व्यापारियों से लूट हाेती थी। योगी जी गुंडों व माफियों से मुक्ति दिलाने का काम किया है। 


आज पूरा यूपी कह रहा है कि जो कानून का राज लाए हैं, हम उनको लाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे