Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:जिला कारागार का सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया वर्चुअल निरीक्षण

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देश व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय शंकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में आज जिला कारागार का सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार त्रिपाठी द्वारा वर्चुअल निरीक्षण किया गया। 


निरीक्षण के दौरान उपजेलर सुनील कुमार द्विवेदी द्वारा अवगत कराया गया कि जिला कारागार में 1116 बन्दी निरूद्ध है जिसमें 967 विचाराधीन बन्दी है, इसमें महिला 21 तथा 895 पुरूष बन्दी शामिल है। 


सिद्धदोष बन्दियों की संख्या 129 बतायी गयी जिसमें 06 महिला बन्दी व 123 पुरूष बन्दी शामिल है। 


जेल अस्पताल में कुल 10 बन्दियों का उपचार चल रहा है। यह भी बताया गया कि जिला कारागार में कोई बन्दी कोरोना पाजिटिव नही है, जिला कारागार को पूरी तरह से सेनेटाइज कराया जा चुका है। 



प्रतिदिन जेल में बन्दियों के लिये कोरोना जांच की व्यवस्था है। जिला कारागार में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को कोरोना की बूस्टर डोज लगा दी गयी है। 



वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बन्दी सचिन सरोज, हरिओम यादव, पप्पू कुमार गौड़, शारदा प्रसाद ने बताया कि उसके पैरवी के लिये निजी अधिवक्ता है जो मुकदमें की पैरवी करते है। 



इस अवसर पर सचिव द्वारा बन्दियों को उनके अधिकारों एवं प्लीबारगेनिंग के सम्बन्ध में विधिक जानकारी देते हुये जागरूक किया गया। 



उपजेलर द्वारा जानकारी दी गयी कि जेल में निरूद्ध सभी सिद्धदोष बन्दियों की अपील हो चुकी है जो सम्बन्धित न्यायालयों में विचाराधीन है। 



वर्चुअल जेल निरीक्षण के दौरान जेल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिला कारागार की प्रतिदिन साफ-सफाई कराने के साथ-साथ सेनेटाइज कराया जाये। 



इस अवसर पर उप जेल सुनील कुमार द्विवेदी, जेल विजिटर विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी एडवोकेट उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे