आयुष मौर्य
धौरहरा-खीरी। चौथे चरण मे हो रहे विधानसभा चुनाव के लिये तय समय मे चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद भी प्रचार व वाहन रैली निकालने के आरोप मे कोतवाली पुलिस ने तीनों पार्टी के प्रत्याशियों के खिलाफ आचार संहिता उल्लघन का मामला दर्ज किया गया है।
सोमवार को चौथे चरण के चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार बन्द करना तो दूर उल्टे सैकड़ों वाहनों के साथ रोड शो निकाल दिया ।
चुनाव मे प्रत्याशियो के द्वारा किये जा रहे चुनाव प्रचार के अंन्तिम दिन सोमवार को समय समाप्त होने के बाद भी भाजपा प्रत्याशी विनोद शंकर अवस्थी , सपा प्रत्याशी व बसपा प्रत्याशी आनंद मोहन त्रिवेदी ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रोड़ शो निकाला।
पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में भाजपा के विनोद शंकर अवस्थी, सपा व बसपा प्रत्याशी आनंद मोहन त्रिवेदी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लघन का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार वीडियो ग्राफी होने के कारण 208 लोगो को पाबन्द भी किया गया है। वही ईसानगर पुलिस ने भी आदर्श आचार संहिता के उल्लघन मे उपरोक्त तीनो दलो के प्रत्याशियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाल डीपी शुक्ल ने बताया कि तीन प्रत्याशियों के खिलाफ आचार संहिता उलंघन का मामला पुलिस की तहरीर पर दर्ज किया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ