Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अमेठी:समस्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में मतदान कार्मिकों का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन

अलीम खान 

अमेठी:विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव में लगे मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। 


इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में सामान्य प्रेक्षक 185 गौरीगंज विधानसभा के ई0 रविंद्रन, 178 तिलोई विधानसभा के प्रेक्षक डॉ गरिमा मित्तल, 184 जगदीशपुर विधानसभा के प्रेक्षक प्रशांत कुमार पांडा, 186 अमेठी विधानसभा के प्रेक्षक सोनमणि बोरा, व्यय प्रेक्षक संजीब कुमार पॉल, पुलिस प्रेक्षक एस0एच0 महावरकर, जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर सहित समस्त रिटर्निंग ऑफिसर एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बटन दबाकर मतदान कार्मिकों का विधानसभा वार द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। 


दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डॉ अंकुर लाठर ने बताया कि जनपद में निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए चारों विधानसभाओं में 6820 मतदान कार्मिकों को लगाया गया है जिसमें 10 प्रतिशत आरक्षित भी शामिल हैं।


 उन्होंने विधानसभा वार मतदान कार्मिकों एवं पार्टियों की जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा तिलोई में 1744 मतदान कार्मिक एवं 436 पोलिंग पार्टियां, विधानसभा गौरीगंज में 1780 मतदान कार्मिक एवं 445 पोलिंग पार्टियां, विधानसभा जगदीशपुर में 1552 मतदान कार्मिक एवं 388 पोलिंग पार्टियां तथा विधानसभा अमेठी में 1744 मतदान कार्मिक एवं 436 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं, 


जनपद अमेठी में कुल 1548 बूथों पर 27 फरवरी को मतदान होना है, जिसके लिए आज मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया है, 


इसके उपरांत 15 से 19 फरवरी 2022 के मध्य मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कराया जाएगा। 


इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में एक-एक सखी बूथ बनाया जा रहा है जिस पर सिर्फ महिला मतदान कर्मी को लगाया जाएगा। 


इस अवसर पर समस्त प्रेक्षकों ने मौजूद राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से निर्वाचन से संबंधित कोई समस्या होने पर तत्काल अवगत कराने को कहा, उन्होंने कहा की जनपद में निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव संपन्न कराना हम सभी का दायित्व है इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 


इस अवसर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरके द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रितु चौधरी, फाल्गुनी सिंह, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे