Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

UP ELECTION 2022: धौरहरा विधानसभा में शान्ति पूर्वक हुआ मतदान

आयुष मौर्य 

धौरहरा खीरी। चौथे चरण में जनपद लखीमपुर मे होने वाले चुनाव में विधानसभा धौरहरा मे शांति पूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। 



सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान मे सुबह से ही बूथो पर मतदाताओं की लंबी लंबी लाइनें लग गई , कुछ जगहों पर ईवीएम का वीपी पैड खराब होने के कारण कुछ देर मतदान बाधित रहा।


वही विकास खंड ईसानगर के गनेशपुर गाँव की कुछ महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वोटर लिस्ट मे नाम न होने के कारण कुछ मतदाता मतदान करने से वंचित रह गए तो कही नाम गलत होने के कारण मतदाता अपने मत उपयोग नही कर पाए। 


बूथो पर सुबह से ही लंबी लंबी लाइनें लग गई सुबह 9 बजे तक विधानसभा धौरहरा में 9.71% वोटिंग 11बजे तक 28.13% 1 बजे तक 44.03% 3 बजे तक 55.22% 5 बजे तक % वोटिंग हुई। 





इस बार के चुनावों में मतदाताओं मे खासा उत्साह नजर आया पहली बार वोट डालने वाले युवाओं ने भी लोकतंत्र के महापर्व मे बढ चढ़कर हिस्सा लिया  दिव्यांग व बुजुर्ग भी मतदान करने मे पीछे नही रहे। उन्होंने भी बढ़ चढ़कर राष्ट्र हित में मतदान किया। 


सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान मे बारह बजते ही बूथो पर सन्नाटा पसर गया लेकिन शाम को फिर से बूथो पर मतदाताओं की कतार देखने को मिली समाचार लिखे जाने तक मतदान जारी था।


फर्जी मतदान करवाने को आधार अपडेट कर रहा जनसेवा केंद्र संचालक पकड़ा 


निघासन विधानसभा क्षेत्र के धौरहरा कस्बे में तहसील के सामने स्थति लोकवाणी केंद्र में चुनाव के समय आधार अपडेट कर रहे युवक को सूचना के बाद तहसीलदार धौरहरा ने हिरासत में ले लिया है । 


धौरहरा व निघासन विधानसभा में चौथे चरण का मतदान बुधवार को चल ही रहा था कि तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ला को सूचना मिली कि तहसील गेट के सामने स्थति जन सेवा केन्द्र में संचालक अरसद फर्जी मतदान करवाने को लेकर आधार अपडेट कर रहा है सूचना पर पहुंचे तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ला ने अरशद को हिरासत में ले लिया है । 


बताया जाता है उक्त जनसेवा केंद्र संचालक पहले भी चुनावों के समय आधार अपडेट करने के आरोप में पकड़ा जा चुका है । फिर भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। 


एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।


मतदान कर्मी को अस्पताल ले जाते कर्मचारी


पी 3 कर्मचारी को पड़ा दिल का दौरा 


चौथे चरण में चल रहे मतदान के बीच धौरहरा विधानसभा के सिसैया कला मतदान केंद्र के बूथ संख्या 145 पर मतदान करवा रहे मतदान कर्मचारी तृतीय जितेंद्र पाल को अचानक दिल का दौरा पड़ गया।


 जिन्हें आनन फानन में साथी कर्मचारियों ने एम्बुलेंस से सीएचसी धौरहरा भेजा । 


मतदान कर्मी के अचानक बीमार हो जाने से करीब 15 मिनट तक मतदान बाधित रहा । प्रशासन द्वारा वहां ने कर्मचारी की नियुक्ति के बाद मतदान फिर शुरू किया जा सका ।



पीएचसी रही बन्द तो ले जाना पड़ा सीएचसी 


धौरहरा विधानसभा के सिसैया कला मतदान केंद्र के बूथ संख्या 145 पर हो रहे मतदान के बीच अचानक पी 3 कर्मचारी जितेंद्र पाल को दिल का दौरा पड़ जाने के बाद मतदान केंद्र पर अफरातफरी मच गई साथी कर्मचारी व गांव के लोग उसको सामने स्थति पीएचसी सिसैया ले गए, जहां अस्पताल बन्द देख उसे एम्बुलेंस से सीएचसी धौरहरा भेजा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे