Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सांगीपुर में आयोजित हुआ स्वतंत्र कवि मंडल साहित्यिक पर चर्चा का कार्यक्रम

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के तहसील लालगंज सांगीपुर में स्वतंत्र कवि मंडल सांगीपुर के तत्वाधान मे  साहित्यिक परिचर्चा का सांगीपुर मे आयोजन हुआ। 


संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार हरिवंश सिंह द्वारा कार्यक्रम के दौरान साहित्यकारों का सम्मान भी किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण एवं पूजन अर्चन किया गया। 


गोष्ठी की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष अर्जुन सिंह एवं संचालन महामंत्री डा.अजितशुक्ल ने किया। 


साहित्यकार बाबूलाल सरल की मां वीणापाणि की वंदना से शुरू हुई गोष्ठी में कवियों ने जमकर विविध रचनाएं पढ़कर बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। 


चर्चित रचनाकार रघुनाथ यादव ने पढ़ा-नहीं रहा राजनीति में अब कोई सिद्धांत । 


अभिनेता नेता हुए भेष बदल कालान्त, के जरिये वर्तमान राजनीति पर करारी चोट किया। 


गोष्ठी में मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष डा. केसरी नंदन शुक्ल केसरी, गुरु बचन सिंह बाघ, लल्ला सिंह, कुमारी अंशी सिंह, अब्दुल मजीद रहवर, हरिवंश सिंह, रामजी मौर्य आसमां, रवि कांत मिश्र, नागेश्वर प्रसाद द्विवेदी, अशोक विमल, यज्ञ कुमार यज्ञ, कृष्ण नारायण लाल श्रीवास्तव आदि ने भी विविध रचनाएं पढ़कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 


इस मौके पर राजकुमार सिंह, रामराज यादव, गुलाब सिंह, लकी, संजीव कुमार सिंह, रामप्रताप धूलिया, वंश ज्योति सिंह, बिक्रमाजीत सिंह, हरकेश सिंह आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे