Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

UP ELECTION 2022: उपजिलाधिकारी ने एक प्रत्याशी सहित दो लोगों का लाइसेंसी शस्त्र किया जब्त

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। चुनाव आचार संहिता के दौरान बिना अनुमति के एक प्रत्याशी के साथ शस्त्र लेकर चलने वाले दो लोगों का लाइसेंसी शस्त्र जब्त किया गया है। 


यह जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि पुलिस को वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए थे। 


आदेश के क्रम में करनैलगंज कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह पुलिस बल सहित गोंंडा-बहराइच जिलेे की सीमा स्थित छितौनी चौराहे पर विधानसभा करनैलगंज की एसएसटी टीम के हरीश सिंह, उपनिरिक्षक दिवाकर मिश्रा के साथ सिपाही आनन्द व इमरान द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। 


उसी बीच काले कलर की स्कार्पियो आती दिखाई दी। जिसे टीम ने रोका, वाहन में विधानसभा करनैलगंज से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विशाल सिंह निवासी राधाकुण्ड कोतवाली नगर गोंडा बैठे थे। 


उनकी सुरक्षा में निजी गनर अरविन्द कुमार सिंह निवासी ग्राम रजमलपुर उर्फ नवापुरा थाना रसडा जनपद बलिया के पास 315 बोर की 1 अदद राइफल 10 कारतूस व राम कुमार पांडेय निवासी ग्राम घटमापुर थाना व जिला अमेठी के पास से 12 बोर की 1 अदद बन्दूक 10 कारतूस 12 बोर का पाया गया। 


विशाल सिंह से निजी गनर के सम्बंध में अनुमति पत्र मांगा गया जिसे वह नही दिखा सके। जिस पर टीम ने मय कारतूस रायफल व बंदूक को कब्जे में लेकर थाने पर दाखिल किया है। 


जिसके सम्बंध में विधिक कार्यवाही की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि करनैलगंज तहसील के चारों थानाध्यक्षों को लगातार वाहन चेकिंग एवं प्रचार सामग्री जब्त करने के साथ-साथ मतदान केंद्रों पर शांति भंग करने वाले लोगों को चिन्हित करके उन्हें पाबंद करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं और एसएसटी टीम को सक्रिय कर दिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे