Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अमेठी:स्वयं सहायता समूहों द्वारा मताधिकार हेतु ग्रामीणों को किया गया अभियान चलाकर किया जागरूक

अलीम खान 

अमेठी। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अंकुर लाठर के निर्देश के क्रम में उपायुक्त स्वतः रोजगार ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा गाॅवों में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) चलाकर मतदाताओं को वोट डालने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।


जिसमें समूह की महिलाओं द्वारा रैली, अभियान, गीत गायन व घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क किया जा रहा है और इस संदेश के साथ कि भारत एक लोकतान्त्रिक देश है।

इस लोकतंत्र में मतदान से हमें सरकार चुनने का मौका मिला है, जिसमें हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए प्रत्येक मतदाता को भाग लेना चाहिए और उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 


इसी क्रम में शुकुल बाजार विकासखण्ड में आदि शक्ति स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मतदाताओं को जागरूक किया व समूह की सभी बहनों ने रैली निकालकर शत-प्रतिशत मदान कराने की शपथ भी लिया। 


जगदीशपुर के मुबारकपुर में दुर्गा स्वयं सहायता समूह द्वारा स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शत-प्रतिशत मतदान हेतु चर्चा एवं शपथ ग्रहण की गई व दौलतपुर लोनहट, हसवा सुरवन में रैली निकालकर वोट डालने हेतु प्रेरित किया। 


इसके साथ ही मुसाफिरखाना के पिण्डारा करनाई में दुर्गा समूह द्वारा समूह की बैठक में शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए सहमति भी जतायी गयी। 


इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि समूह की महिलायें इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है तथा घर-घर जाकर मतदाताओं को निडर, निर्भीक होकर अपने मत को प्रयोग किये जाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे