Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

रानीगंज :कथा में मंत्रमुग्ध हुए श्रोता, श्री राम कथा महामृत्युंजय महायज्ञ हुआ संपन्न

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़:रानीगंज ब्रह्मलीन पूज्य संत पंडित शिवचैतन्य वेद बाबा के प्रथम पुण्यतिथि पर महामृत्युंजय महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा के सातवे दिन भगवान राम वनवास के समय मां सीता लक्ष्मण के साथ निकले तो उनके पीछे अयोध्या वासी बूढ़े बच्चों को छोड़कर सभी भगवान के पीछे चल पडे। 


भजन के माध्यम से कथा व्यास राजन उपाध्याय कमला नंदन महाराज ने गाकर जैसे निकले राम लक्ष्मण सीता वन जाने को तड़प तड़प रोए सब नर नारी शाम होने पर तमसा नदी के किनारे सोए और भोर में राम लक्ष्मण सीता सचिव सुमंत्र के साथ वहां से निकल लिए और सुबह जब अयोध्या की प्रजा जगी।


 अनेकों प्रकार से विलाप करने लगी और उधर भगवान सीता सचिव सहित दो भाई श्रृंगवेरपुर पहुंचे जाई भगवान श्रृंगवेरपुर पहुंचे पहुंचे केवट के द्वारा पैर धुलने के पश्चात केवट के कुल को तार ते हुए गंगा मैया को पार कराया इसके पश्चात सीता हरण हनुमान मिलन, सुग्रीव मिलन संवाद, बाली वध, समुद्र पार, हनुमान के द्वारा लंका विध्वंस, कुंभकरण, रावण वध, के पश्चात भजन के माध्यम से मिलन आज तक था हमारा तुम्हारा अगर जिंदगी रही तो मिलेंगे दोबारा।




 श्रोता हुए मंत्रमुग्ध कथा व्यास राजन उपाध्याय कमला नंदन महाराज स्थान राजेसुल्तानपुर बडकी पण्डौली अम्बेडकरनगर कार्यक्रम आयोजक पंडित कृष्णानंद पांडेय सनातन धर्म राष्ट्रीय महासचिव उ0प्र0,एवं ब्रह्मानंद पांडे बाबा, इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अनीता कमल, शिवानंद पांडेय ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बृजेश उपाध्याय,अयोध्या के मंण्डल अध्यक्ष दुर्गा दत्त चतुर्वेदी,अभिषेक सिंह, ग्राम प्रधान, बीडीसी,राहुल पाण्डेय राम नैन चतुर्वेदी रूद्रनंद पांडेय सुग्रीव कुमार, हर्षित पांडेय,दिलीप निषाद सुमित कुमार बनारसी बाबा, प्रियांशु उपाध्याय आदि काफी संख्या में भक्त रहे उपस्थित

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे