कुछ राजनीतिक दलों ने तमाम जगह ऐसे उम्मीदवार बनाए हैं। जिनका अपना कोई वजूद नहीं है।
उनको फाइनेंसर के रूप में उनके खेवनहार मिल गए हैं। जिससे अगर ऐसे प्रत्याशी चुनावी महासंग्राम में विजई होते हैं। एक बार विधानसभा चुनाव में भी खड़ाऊ राज का जलवा दिखेगा।
ग्राम प्रधान से लेकर ब्लाक प्रमुख यहां तक की जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अभी तक जिले में खड़ाऊ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से चल रहा है।
लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में भी इसने अपना पांव पसार दिया है।
मनकापुर विधानसभा 300 गौरा विधानसभा 301 में हाथी अपने मदमस्त चाल से आमने सामने लड़ रहे प्रत्याशियों को हराने ब जिताने का काम कर रही है।
आपने अक्सर ग्राम पंचायत चुनाव में खड़ाऊ राज का दबदबा देखा होगा। लेकिन इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में खड़ाऊ राज कायम करने की फेहरिस्त में लगे बसपा मंडल कोऑर्डिनेटर राजिक उस्मानी सुरक्षित सीट मनकापुर से अपने कार चालक श्याम नारायण कोरी को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा है।
इसी तरह बसपा सुप्रीमो द्वारा राजिक उस्मानी के पास गौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए उनके दूसरी पत्नी निगार उस्मानी के नाम एक टिकट मिल गया जिसको लेकर अब गौरा मनकापुर विधानसभा में ताल ठोक कर जमकर लड़ाई में शामिल त्रिकोणीय चुनाव में चौथे स्थान पर अपनी भूमिका अदा कर रही हैं।
गौरा व मनकापुर विधानसभा में मतदाताओं की संख्या पर एक नजर
जिले में मनकापुर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 31 हजार 3 सौ 50 है। जिसमें 17 7458 पुरुष तथा 153965 महिलाएं हैं।
इसी तरह गौरा विधानसभा की कुल जनसंख्या 530 913 है। जिसमें 320 685 कुल मतदाता हैं।जिसमें 1738 09 पुरुष तथा 14687 महिला मतदाता है इस प्रकार देखा जाए तो पूरे जिले में जहां 4182 722 कुल जनसंख्या है। वही 2176 849 पुरुष की तथा 200 5873 महिला की जनसंख्या है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ