मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त बयालिस वर्षीय अभिषेक त्रिपाठी थाना खोडारे साबरपुर बाजार निवासी के रूप में हुई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना खोडारे के साबरपुर बाजार निवासी अभिषेक त्रिपाठी 42 वर्ष मनकापुर के आईटीआई के संचार विहार कॉलोनी में किराए पर, परिजनों के साथ निवास करता था ।
मृतक शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के समरूपुर गांव की प्राथमिक विद्यालय में बतौर शिक्षक तैनात था।
बुधवार की सुबह युवक का शव मनकापुर आईटीआई बाईपास के किनारे पाया गया। लोगों ने शव पड़ा होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर कोतवाल संजय कुमार गुप्ता अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे । शव को कब्जे में लेकर शव का शिनाख्त करवाया।
जिसकी शिनाख्त अभिषेक त्रिपाठी 42 वर्ष के रूप में हुई ।पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो परिजनों में कोहराम मच गया ।
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु मुख्यालय भेजा है। जबकि मौत के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है।
प्रथम दृष्टया मृतक शिक्षक की धारदार हथियार से कही और वार कर मृत होने के उपरांत आईटीआई बाईपास पर फेंका जाने जैसा प्रतीत होता है।
मौके पर मृतक के पैर के जूते गायब थे व सिर पर हुई घाव भी सूखे थे जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि वारदात को अंजाम यहां दिया गया होता तो जमीन पर खून के दाग होते।
वही सूचना पर पहुची फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने लिए व डॉग स्क्वायड ने घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर बने दो घरों के ओर इशारा किया है। जिससे जांच की सुई इधर भी जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ