आयुष मौर्या
धौरहरा खीरी।विधानसभा सामान्य निर्वाचन में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने को क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसैया कला में जन चौपाल का आयोजन एसपी की अध्यक्षता में किया गया ।
चौपाल में एसपी ने ग्रामीणों को शान्तिप्रिय तरीके से निष्पक्ष मतदान करने को कहा ।
शुक्रवार की दोपहर धौरहरा विधानसभा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसैया कला में एसपी संजीव सुमन की अध्यक्षता में आयोजित जनचौपाल में एसपी ने कहा कि सभी लोग बिना किसी भय के मतदान करे।
किसी भी प्रकार का लड़ाई झगड़ा न करें । रैली जूलूस आदि न निकाले । किसी के बहकावे में आकर किसी से भी मतदान के लिए धन न ले ।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अराजकता होने पर शख्ती बरती जाएगी । जिससे सभी को परेशानी होगी सिसैया कला गांव पूर्व में संवेदन शील मतदान केंद्र रहा है ।
गांव में 15 हिस्ट्रीशीटर होने पर एसपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार की चेतावनी दी ।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उन्हें या स्थानीय पुलिस को सूचना दे ।
किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसके समाधान के लिए पुलिस सदैव तत्पर है ।
प्रधान पति भग्गू खां ने भी गांव वालों से बिना किसी भय व लालच के शांति पूर्वक मतदान करने की अपील की ।
चौपाल में सीओ टीएन दुबे , कोतवाल डीपी शुक्ल , एस आई संजय कुमार सिंह , आरक्षी विजय कुमार पाण्डेय , वशिष्ठ पाण्डेय सहित पुलिस फोर्स व प्रधानपति भग्गू खां , धनीफ सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ