Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़: सभी विधानसभाओं में निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं सकुशल मतदान सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध: जिला निर्वाचन अधिकारी

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विधानसभा रामपुरखास के माननीय सामान्य प्रेक्षक के0 राजेश, विधानसभा बाबागंज के सामान्य प्रेक्षक श्रीकान्त शास्त्री, विधानसभा कुण्डा के सामान्य प्रेक्षक एलेक्स वी0के0 पॉल मेनन, विधानसभा विश्वनाथगंज के सामान्य प्रेक्षक एस0 सरवनन, विधानसभा प्रतापगढ़ के सामान्य प्रेक्षक रमन एस0ए0, विधानसभा पट्टी के सामान्य प्रेक्षक रूगवेद मिलिन्द ठाकुर, विधानसभा रानीगंज के सामान्य प्रेक्षक दीपेन्द्र सिंह कुशवाह व 7वों विधानसभा के पुलिस प्रेक्षक अनूप कुरूविल्ला जॉन ने सभी निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की। 



बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने मा0 प्रेक्षकों को जनपद की 7वों विधानसभाओं में निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने के लिये की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी। 



उन्होने बताया कि आयोग के मानक के अनुरूप 01 बूथ पर अधिकतम 1250 मतदाता सम्बद्ध किये गये है।



 जनपद में 2812 बूथ बनाये गये है, सभी बूथों पर आयोग द्वारा चिन्हित न्यूनतम सुविधायें यथा बिजली, पेयजल, रैम्प, शौचालय, फर्नीचर, साफ-सफाई आदि करा दी गयी है। 



सभी बूथों पर कोविड-19 से बचाव हेतु हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गयी है, मतदान के दिन बिजली न रहने की दशा में जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है। 


आयोग के निर्देश के क्रम में बूथों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाये जा रहे तथा वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी। 


रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है, जनपद में 24 लाख 50 हजार 962 मतदाता है। 


जनपद में सर्विस वोटर की संख्या 4718 है जिन्हें पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से वोटिंग करायी जायेगी। 


एपिक कार्ड 61895 का वितरण पोस्ट आफिस के माध्यम से किया गया है, दिव्यांग वोटर 18316 चिन्हित किये गये है। 


ईवीएम व वीवीपैट 3744 है, ईवीएम एवं वीवीपैट से सम्बन्धित तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। 


निर्वाचन हेतु 14624 पोलिंग पर्सनल लगाये गये है जिनकी प्रथम ट्रेनिंग करा ली गयी है द्वितीय ट्रेनिंग विधानसभा 15 फरवरी से 22 फरवरी के बीच सेन्ट अन्थोनी इण्टर कालेज एवं राजकीय इण्टर कालेज में करायी जायेगी। 


इसी तरह ट्रांसपोटेशन हेतु वाहनों की आवश्यकता के अनुसार व्यवस्था की जा रही है, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं उसकी मानीटरिंग निरन्तर की जा रही है, जनपद में मतदान प्रतिशत के सम्बन्ध में बताया गया कि गत विधानसभा में 55.84 प्रतिशत एवं लोकसभा में 53.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। 


कम मतदान वाले बूथों पर स्वीप गतिविधियां नियमित रूप से करायी जा रही है।


बैठक में मा0 सामान्य प्रेक्षक कुण्डा एवं सामान्य प्रेक्षक रानीगंज द्वारा कम मतदान वाले बूथों पर स्वीप गतिविधियां बढ़ाने की अपेक्षा की ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। 



डिस्ट्रिक्ट कन्टेक्ट सेन्टर, सी-विजिल एवं मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मानीटरिंग कमेटी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में स्थापित है जो 24 घंटे कार्यरत है, निर्वाचन सम्बन्धी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। 



संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी। बैठक में पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा बताया गया कि सकुशल एवं निष्पक्ष मतदान हेतु जनपद में लगभग 25000 पुलिस बल लगाये जायेगें जिसमें 98 कम्पनी अर्द्धसैनिक बल, 02 कम्पनी पीएसी, एसआई 600 और हेड कान्सटेबल, कान्सटेबल 5726 एवं 5072 होमगार्ड सम्मिलित होगें। 



बाहर से आने वाले पुलिस बल के रूकने के लिये 132 कालेज चिन्हित किये गये है जहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली गयी है। 


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लगभग 59222 लोगों को पाबन्द किया गया है, 13406 असलहे जमा कराये गये है। उन्होने यह भी बताया कि सभी मतदान केन्द्रों का एक-एक नोडल कान्सटेबल बनाया गया है जिनके द्वारा अपराध रजिस्टर तैयार किया गया है तथा 17 बिन्दुओं से सम्बन्धित सूचनायें ली जा रही है। 



अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी प्रतिदिन 02 मतदान केन्द्र के नोडल अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते है। 


अन्त में जिलाधिकारी ने सभी मा0 प्रेक्षकों को आश्वस्त किया कि जनपद के सभी विधानसभाओं में निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं सकुशल मतदान सम्पन्न कराने हेतु सभी तैयारियां कर ली गयी है। 


सभी विधानसभाओं में निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर पुष्पेन्द्र सहित समस्त निर्वाचन अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 


बैठक के बाद मा0 प्रेक्षकगण जिलाधिकारी के साथ महुली मण्डी स्थित मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे