रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एक गांव में चुनाव को लेकर एक पार्टी का झंडा उखाड़ने का विरोध करने पर दबंगों ने उसके घर में घुसकर मारपीट बचाव करने में आई घर की महिलाओं को भी मारा पीटा।
मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस चौकी व कोतवाली में तहरीर दी गई मगर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजा है।
करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम गुरवलिया निवासी मोहित कुमार सिंह ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि रविवार को दिन में कुछ दबंग लोग उसके घर पर आए और घर के सामने लगे हुए एक पार्टी के झंडे को फाड़ कर फेंक दिया।
जबकि उनसे पुरानी रंजिश चल रही है। जब उसने मना किया तो तमाम लोगों को बुलाकर दबंग उसके घर में घुस गए और उसे मारने पीटने लगे। उसके बचाव में आई महिलाओं को भी मारा पीटा।
इस संबंध में पुलिस चौकी व कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया गया, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है।
उधर कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह बताते हैं कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है जानकारी होने पर कार्रवाई होगी।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ