बुधवार की रात जिस घर में शादी की खुशियां और चहल-पहल थी, वहां आज मातम पसरा है. चारों तरफ चीख-पुकार मची है।
13 महिलाओं के दर्दनाक मौत का मंजर है यूपी के कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया गांव का है जहां बुधवार शाम तक खुशी का माहौल था, वहां अब मातम पसरा है।
बताया जाता है कि कुएं पर शादी की रस्में निभाई जा रही थीं इसी दौरान ये सलीब टूट गया और सभी कुएं में जा गिरे, देखते ही देखते 30 लोग कुएं में समा गए। अचानक हुए इस हादसे में किसी को कुछ समझ ही नहीं आया।
हादसे के बाद तो चीख पुकार मच गई. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब कुएं में डूबे लोगों को निकाला गया तो उसमें से 13 लोग दम तोड़ चुके थे।
कुएं में गिरने से 13 महिलाओं और बच्चियों की मौत हो गई. मरने वालों में 9 बच्चियां भी शामिल हैं.
वही घटनाक को लेकर जिलाधिकारी कुशीनगर एस राजलिंगम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि “हमें पता चला है कि दुर्घटनावश कुएं में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह एक शादी के कार्यक्रम के दौरान हुआ, जिसमें कुछ लोग एक कुएं के स्लैब पर बैठे थे और भारी बोझ हो जाने के कारण कुएं स्लैब टूट गया।
उन्होंने कहा , “मृतकों के परिजनों को प्रशासन की ओर से 4 लाख रुपए मुआवजा राशि दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ