अखिलेश्वर तिवारी/नरेन्द्र पटवा
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला मुख्यालय पर हजरत अली इमाम के जन्मदिवस 13 रजब के मौके पर एक महफिल का आयोजन शहंशाह हुसैन जाफरी के इमामबारगाह में बड़े धूमधाम से मनाया गया ।
हजरत इमाम अली के जन्मदिवस मौके पर हार्दिक मुशायरा सम्मेलन मे लखनऊ से मुस्लिम लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास भी मौजूद रहे ।
उन्होंने हजरत अली के जन्म दिवस के मौके पर सभी देशवासियों को बधाई दी तथा हजरत अली के जीवन शैली पर प्रकाश डाला । उन्होंने छोटे-छोटे बच्चे जिन्होंने कुरान शरीफ मुकम्मल किया उन सभी बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया ।
साथ ही साथ मौलाना मोहम्मद अली व नमाज ए जुमा सिब्ते हैदर ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया । कार्यक्रम में बाहर से आए हुए शायरों ने हजरत अली के जन्मदिन के मौके पर कलाम पेश किया ।
कार्यक्रम का आयोजन इमामिया ट्रस्ट अध्यक्ष ऐमन रिजवी के नेतृत्व में किया गया । महफिल में हसनैन अली, शिया वक्फ बोर्ड अनीस उल हसन एडवोकेट, डॉक्टर निहाल रिजवी, अम्मार उपाध्यक्ष इमामिया ट्रस्ट, अहमद अली जाफरी डॉक्टर, आरिफ सलमान रिजवी, कपिल अब्बास, नशन रिजवी व असगर अब्बास उर्फ मोहसिन के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ