वासुदेव यादव
अयोध्या। श्रीराम नगरी अयोध्या में बुधवार को मनाया गया संत शिरोमणि रविदास की जयंती।
अयोध्या हनुमान कुंड के सन्त रविदास पंचायती मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया संत शिरोमणि रविदास की जयंती।
इस अवसर पर सभी ने उनके चित्र पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला गया।
ज्ञात हो कि हनुमान कुंड सन्त रविदास पंचायती मंदिर के महंत बनवारीपति उर्फ ब्रह्मचारी की अध्यक्षता में मनाया गया संत रविदास जी की जयंती।
गुरु रविदास पंचायती मंदिर हनुमान कुंड वार्ड अयोध्या के महंत बनवारी पति उर्फ ब्रह्मचारी ने बताया कि मंदिर में प्रातः काल संत रविदास का जन्म उत्सव हुआ।
उसके बाद पूजन अर्चना हुई। कीर्तन भजन हुआ। अपराहन ज्ञान गोष्टी और प्रवचन का आयोजन किया गया। भंडारा भी आयोजित किया गया।
महंत बनवारीपति ने कहा कि मंदिर परिसर में ही गौतम बुद्ध की नई प्रतिमा और संत रविदास की प्रतिमा भी स्थापित की गई। इस दौरान सारनाथ वाराणसी के महाथेरा भदंत स्वरूपानंद के द्वारा प्रतिमा का वृहद अनावरण किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि महाथेरा भदंत स्वरूपानंद ने कहा कि हम सभी को संत रविदास, गौतम बुध और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलना चाहिए।
तभी हम सभी का कल्याण और विकास होगा। कार्यक्रम में आए अतिथियों का महंत बनवारी पति ने स्वागत सम्मान किए। कार्यक्रम में तपस्वी छावनी के जगद्गुरु परमहंस दास, संत निराला दास, आचार्य अवधेशदास, विनीत मौर्य आदि अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ