अलीम खान
अमेठी: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए आज 184-जगदीशपुर विधानसभा के प्रेक्षक प्रशांत कुमार पांडा, 178-तिलोई विधानसभा की प्रेक्षक डॉ गरिमा मित्तल ने मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय में ईवीएम/वीवीपैट स्ट्रांग रूम, कंट्रोल रूम एवं मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
स्ट्रांग रूम में उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मा. प्रेक्षक महोदय ने प्रशिक्षण स्थल पर मतदान कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण को देखा एवं मास्टर ट्रेनरों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, लाइजनिंग अफसर सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ