वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से जिला महिला अस्पताल होते हुये जीआईसी बाउण्ड्री तक नवनिर्मित सड़क पर मरीजों का निरन्तर आवागमन रहता है, सड़कों पर बेतरतीब पार्किंग के कारण आवागमन बाधित होता है।
जिसकी शिकायत पर जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को उक्त सड़क को नो पार्किंग जोन घोषित करने का निर्देश दिया तथा इस सड़क पर पार्किंग की गयी गाड़ियों का चालान करने का भी निर्देश दिया।
इस क्रम में अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि अवैध खड़ी की गयी 25 गाड़ियों का चालान ट्रैफिक पुलिस द्वारा किया गया है।
सड़क पर सुचारू रूप से आवागमन सुनिश्चित कराने हेतु नियमित रूप से निरीक्षण हेतु कर्मचारियों की तैनाती की गयी है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ