Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिक प्रशिक्षण स्थल व फैसिलिटेशन सेन्टर का किया निरीक्षण

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, निर्विघ्न, सकुशल, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिक प्रशिक्षण स्थल सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज व राजकीय इण्टर कालेज व फैसिलिटेशन सेन्टर का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान फैसिलिटेशन सेन्टर पर लगी भीड़ देख कर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और निर्वानच अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कार्मिकों को मतदान हेतु पंक्तिबद्ध खड़ाकर मतदान करायें।

मतदान स्थल पर मतदान से जुड़े हुये कार्मिकों के अलावा अन्य व्यक्ति कदापि नही रहने चाहिये। 


जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों से भी दिये गये प्रशिक्षण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि मास्टर ट्रेनर द्वारा दिये गये प्रशिक्षण को विधिवत प्राप्त करें यदि कहीं कोई शंका हो तो उसका समाधान अवश्य प्राप्त करें जिससे निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। 


विश्वनाथगंज के सामान्य प्रेक्षक एस0 सरवनन ने भी प्रशिक्षण स्थल एवं फैसिलिटेशन सेन्टर का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


जिलाधिकारी ने महुली मण्डी स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। मतगणना स्थल पर बेहतर साफ-सफाई कराने हेतु मण्डी सचिव को निर्देशित किया। 


जिला निर्वाचन अधिकारी ने मण्डी स्थल पर विधानसभावार निर्वाचन अधिकारियों द्वारा करायी जा रही ईवीएम सेटिंग एवं अन्य प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया। 


निर्वाचन अधिकारी बाबागंज, विश्वनाथगंज को निर्देशित किया कि कर्मचारियों को दो शिफ्ट में लगाकर निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत ईवीएम सेटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाये। 


उन्होने आयोग द्वारा नामित भेल के इंजीनियर को निर्वाचन अधिकारियों से मिलकर ईवीएम की तकनीकी प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा के अन्तगर्त पूर्ण करने का निर्देश दिया। 


इस दौरान पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने अवगत कराया कि ईवीएम की सुरक्षा हेतु दो शिफ्ट में अतिरिक्त व्यवस्थायें कर ली गयी है। 


जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम से विधानसभावार करायी जा रही ईवीएम सेटिंग का भी निरीक्षण किया। 


विधानसभा पट्टी के सामान्य प्रेक्षक रूगवेद मिलिन्द ठाकुर ने भी महुली मण्डी परिसर का निरीक्षण किया तथा जिलाधिकारी से व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। 


जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि प्रतिदिन विधानसभावार लगाये गये वीडियोग्राफरों की तैनाती एवं उनकी उपस्थिति की सूचना सायंकाल 5 बजे तक सूचित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे