दिनेश कुमार
गोण्डा। बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष राम शंकर मिश्र उर्फ कंचन व महामंत्री एहतियाज मोहम्मद सिद्दीकी निर्वाचित हुए।
गुरूवार को मनकापुर तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव में जमकर मतदान हुआ। कुल 170 मतदाता थे ।
जिसमें 165 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। चुनाव अधिकारी पीएस पान्डेय ने बताया कि अध्यक्ष पद पर चार लोग क्रमशः राम शंकर मिश्र, जेपी तिवारी, श्याम लाल शुक्ल व मोहम्मद शमीम मैदान में थे।
वही महामंत्री पद हेतु एहतियाज मोहम्मद सिद्दीकी, अजय कुमार शुक्ल , केशरी चंद मिश्र मैदान में थे। राम शंकर मिश्र 97 मत व मंत्री 72 मत पाकर विजयी घोषित किये गये।
पूर्व अध्यक्ष सीके पाठक का दबदबा तहसील में कायम दिखा।
इस मौके पर चन्द्र किशोर पाठक,गिरजेश मिश्र, अनिल कुमार द्विवेदी, पंकज पाठक,अमित शुक्ला,मनोज सिंह, केदार नाथ मिश्र,शिव कुमार कौशल, रवि मौर्या, सुधीर श्रीवास्तव,अम्ब्रीश तिवारी, दिनेश कुमार पान्डेय,अरूण पान्डेय,अनरूद्ध मिश्र,भानु प्रताप मिश्र, बीके उपाध्याय, अतुल मिश्र आदि दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ