Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:कुष्ट रोग की जानकारी के लिए गोष्ठी का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
 जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के शारदा पब्लिक स्कूल में कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान चलाया गया । 


जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया ।



जानकारी के अनुसार १० फरवरी को शारदा पब्लिक स्कूल में स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत गोष्ठी का आयोजन कियागया । 


गोष्ठी में एडिशनल सीएमओ डॉक्टर ए. के. चौधरी ने कुष्ठ रोग के संबंध में जानकारी दी । स्पर्श कुष्ठ रोग कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी दी गई । 


गोष्टी में वक्ताओं ने बताया कि कुष्ठ रोग क्या है, कुष्ठ रोग के लछ, कुष्ठ रोग के उपचार एवं बीमारियों से बचाव करने के लिए परामर्श और उपचार को लेकरअपना वक्तव्य दिया । 


एक स्लोगन भी बच्चों के मध्य रखा की एमडीटी खाओ कुष्ठ भगाओ। एडिशनल सीएमओ के साथ जिला स्वास्थ्य अधिकारी, फिजियो थेरिपस्ट डॉक्टर दीक्षित और हेड एएनएम मुन्ना प्रसाद भी इस कार्यक्रम में भाग लिए । 


सभी वक्ताओं ने कुष्ठ रोग के खिलाफ लड़ाई में अपना वक्तव्य दिया और बताया कि अगर आप सभी ऐसे रोगी की जानते है जिसको यह रोग हुआ है तो डरे नहीं उसके बचाव के लिए नजदीकी चिकत्सालय में उसका इलाज कराने में सहयोग दे। 


कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर नितिन कुमार शर्मा ने भी कहा की कुष्ठ रोग साध्य है, यह उपचार के बाद पुर्यत्य ठीक हो जाता है। 


उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग से भयभीत न हो तथा हमारे आस पास के लोगो को भी इस बीमारी से बचाव करने के लिए सहायता करनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे